उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जताई अनुच्छेद 370 हटने पर आपत्ति

प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना वहां की यूनिटी को खत्म करना है. सरकार को 370 हटाने से पहले वहां के नेताओं से बातचीत करनी थी.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:35 PM IST

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन.

लखनऊ:कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35(A) हटाए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. अल्पसंख्यक विभाग के ईस्टर्न यूपी के चेयरमैन रेहान खालिद ने कहा कि सरकार को कश्मीर के नेताओं और जनता से राय-मशविरा करना चाहिए था.

अनुच्चेद 370 हटने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जताई आपत्ति.

अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन रेहान खालिद का बयान-

  • धारा 370 और 35(A) की तरह देश के अन्य राज्य मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम सहित कई अन्य राज्यों में भी धारा 371 लगी हुई है.
  • सरकार को अगर धाराए हटानी ही हैं तो दूसरे राज्यों से भी धाराएं हटाएं.
  • कश्मीर से 370 और 35(A) हटाना, वहां की यूनिटी को खत्म करना है.
  • सरकार का यह कदम ठीक नहीं है.
  • सरकार ने जिन नेताओं को नजरबंद किया, उनसे सलाह मशविरा करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details