लखनऊ : जिले के काकोरी कोतवाली अंतर्गत रविवार की सुबह घर से टहलने निकली वृद्ध महिला की चेन बदमाशों ने लूट ली. व्रद्ध महिला अपने घर से कुछ ही दूरी पर थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर उसके गले की चेन लूट कर फरार हो गए. इस दौरान महिला के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें महिला का पैर टूट गया.
वृद्ध महिला की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, चेन लूटकर फरार हो गए बदमाश - loot in lucknow
लखनऊ में 70 वर्षीय वृद्ध महिला अपने घर से सुबह टहलने निकली थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर गले की चेन लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने लूट के दौरान महिला के साथ मारपीट भी की, जिसमें महिला का पैर टूट गया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज : पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 29 जुलाई को व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर की थी लूट
महिला ने थाने पर लुटेरों के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इंस्पेक्टर काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक रविवार की सुबह एक वृद्ध महिला अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, जिसको मोटर साइकिल सवार लोगों ने महिला के गले की चेन लेकर भाग निकले इसी दौरान महिला गिर गई, जिससे उसका पैर टूट गय. महिला ने थाने पर अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर लूट का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लुटेरों को पकड़ने के प्रयास में लग गई है.