लखनऊ : चौक स्थित मखदूम शाहमीना शाह के पांच दिवसीय सालाना उर्स मुबारक के तीसरे दिन बाद नमाजे असर हजरत मखदूम शाहमीना शाह का कुल हुआ. उर्स में मुल्क में अमन व शांति व भाई चारा कायम रहने की दुआ की गई बाद नमाजे मगरिब अजमते मखदूम शाहमीना के उन्वान से एक जलसा शैख सगीर अली मिनाई मुन्ने मियां सज्जादा नशीन की सरपरस्ती और पीरजादा शेख शाकिर अली मिनाई बाबू भाई की सदारत में हुआ. इस अवसर पर खिताब करते हुए कारी अब्दुल हन्नान फहमी ने कहा कि हजरात मखाऊं शाहमीना शाह ने भेदभाव के अल्लाह के बंदों की खिदमत की आप ने अपनी खानकाह मे हमेशा लंगर का इंतज़ाम करते थे, ताकि आने वाले भूखा न लौटे आप ने हमेशा अमन व भाई चारा के पैगाम को आम किया. आज भी ये सिलसिला आप की दरगाह से जारी है. दरगाह में पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई, पीरजादा शेख़ फाखिर अली, मिनाई खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई करि मोहम्मद अजमल ने अकीदतमंदों को जियारत कराई.
इस मौके पर दरगाह पर समाजसेवियों ने भी अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में आपसी भाईचारा, अमन चैन, सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए इज्तिमाई शक्ल में विशेष दुआ की. इस अवसर पर अजीज सिद्दीकी और अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद, होमियोपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी, परवेज अख़्तर, जितेंद्र कुमार खन्ना, शबाब नूर, सय्यद गुलाम हुसैन, जमील मलिक व मोहम्मद इकराम उर्फ गुड्डू, आरिफ़ मुकीम, रामबाबू, सुभाष चंद्र, इत्यादि मौजूद रहे. इन सबकी मौजूदगी में दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली राशिद अली मीनाई ने मजार शरीफ पर समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ मांगी.
सज्जादा नशीन राशिद अली मिनाई ने बताया कि इस उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए श्रद्धालु मखदूम शाहमीना शाह बाबा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. रातभर सूफी कव्वाली होती है. इसी के साथ लंगर का आयोजन व वितरण भी किया जाता है. आबिद अली कुरैशी ने वेज बिरियानी और शीरमाल व रोटी वहां मौजूद जायरीनों को बांटी. इसके अलावा इस रूहानी महफिल में उस वक्त माहौल और सूफियाना हो गया जब वरिष्ठ समाजसेवी शहजादे कलीम ने अजमेर शरीफ से लाई (विशेष शमा) को सज्जादा नशीन राशिद अली मिनाई को भेंट किया. जिस शमा के लिए ये प्रचलित है. जिससे अजमेर शरीफ में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में शमा रोशन की जाती है, जिसको छू लेने भर से ही मन का अंधेरा दूर हो जाता और शांति महसूस होती है. इस अवसर पर सपा नेता, मो. यामीन शहरोज एजाज, तारिक, आदिल खान व ओवैस सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.