उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चादर पेश कर मांगी गई मुल्क की तरक्की की दुआ - Annual Urs Hazrat Qasim Shaheed Rahmatullah Alaih

हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का समापन अवसर पर दरगाह पर चादर पेश की गई. इस दौरान दरगाह में नशीन व संरक्षक जुबैर अहमद खान ने मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 1:34 PM IST


लखनऊ :दरगाह हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक गुरुवार को समापन हो गया. मंगलवार को शुरू हुए तीन दिवसीय उर्स में अकीदतमंदों ने चादरपोशी की. दिलकुशा गार्डेन, विलायती बाग स्थित दरगाह में नशीन व संरक्षक जुबैर अहमद खान ने मुल्क में अमन चैन के साथ खुशहली और तरक्की की दुआ की. सालाना उर्स में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की.

हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स.

उर्स में मिलाद शरीफ में मौलाना सैय्यद अन्सार, कारी जमील, सद्दाम हुसैन, शायर अब्दुल लतीफ, तारिक व कारी फरियाद ने खिताब किया. मिलाद शरीफ खत्म होने के बाद सलाम पढ़ा गया. इस अवसर पर प्रदेश की अमन व खुशहाली के लिए दुआ भी मांगी गई. दुआ के अवसर पर हजारों की तादात में जायरीन सम्मिलित हुए. सभी जायरीनों को सिन्नी बांटी गई. शिरकत कर रहे जायरीन ने दरगाह शरीफ पर एक अगस्त 2018 को इंतेकाल हुए पूर्व सज्जादा नशीन मरहूम जमीर अहमद खान वारसी के लिए दुआ मगफिरत की गई.

यह भी पढ़ें : Shahjanha Urs Today : ताज पर चढ़ा सतरंगी रंग, मुख्य मकबरे पर चढ़ाई 1480 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर, उमड़ी रिकॉर्ड भीड़

दरगाह कमेटी द्वारा इस अवसर पर टोपी, रुमाल व दरगाह शरीफ की चादर भेंट की गई. नातिया मुशायरा में शिरकत करने आए मशहूर शायर शारिक लहरपुरी, इरफान लखनऊ, डॉ. हारुन रशीद, सलीम ताबिश, कमर सीतापुरी, संजय मिश्रा, हामिद लखनऊ, शमशीर आलम साहबपुरी को चादर, टोपी व रूमाल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश की अमन व खुशहाली के लिए दुआए भी मांगी गई. दुआ के अवसर पर हजारों की तादात में जायरीन शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : उर्स मेले के लिए लखनऊ से बहराइच के लिए चलेंगी 25 अतिरिक्त बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details