लखनऊः मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गणेशगंज में एक चाट विक्रेता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को छत से फेंककर हत्या कर दी. पिता ने दामाद और उसके परिवार के खिलाफ अमीनाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर में लगी चोट से होने की पुष्टि हुई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में लग गई है.
सात साल पहले हुई थी शादी
बहराइच परखपुर निवासी आत्माराम पाठक ने बताया कि अप्रैल 2015 में उनकी बेटी रोली उर्फ बबली (28) की शादी गणेशगंज निवासी संदीप शर्मा उर्फ चिंटू से की थी. पिता के मुताबिक बेटी के ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. चिंटू कई बार पांच लाख रुपये और कार की मांग कर चुका था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आत्माराम दहेज नहीं दे सके थे.
कई सालों से किया जा रहा था प्रताड़ित
पिता आत्माराम ने बताया कि बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था, उसे खाना भी नहीं दिया जा रहा था. बेटी ने यह बात फोन पर बताई थी, लेकिन उन्होंने बेटी को ही परिवार के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए कहा था. आत्माराम के मुताबिक 8 दिसंबर को उन्हें पता चला कि चिंटू और रोली छत से नीचे गिर गए हैं, जिसमें रोली की मौत हो गई है.