उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को मिलेगा प्रमाण पत्र - मिलेगा प्रमाण पत्र

कोरोना के खिलाफ जंग में योगी सरकार ने एक और फैसला किया है. अब योगी सरकार ने कहा है कि जो भी कोरोना वैक्सीन लगाएगा, उसे प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. साथ ही उसके मोबाइल पर इसके बारे में एसएमएस भी जाएगा.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Dec 13, 2020, 6:51 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए शुरू से ही मुहिम चलाई जा रही है. दूर-दराज गांव से लेकर शहरों तक दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. अब योगी सरकार ने यह फैसला किया है कि कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों को उनके मोबाइल के जरिया उन्हें सूचित भी किया जाएगा. इसके साथ ही उनको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए केंद्र सरकार ने आइस लाइन रेफ्रिजरेटर योगी सरकार को सौंप दिए हैं. कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए लखनऊ के ऐशबाग में स्टोर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इस सेंटर में कोरोना वैक्सीन को उसके मुताबिक तापमान में रखा जाएगा. इसके लिए वैक्सीन लगाने वालों की ट्रेनिंग भी सोमवार से शुरू कर दी जाएगी. तो वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा. इसके साथ ही उनके मोबाइल पर SMS भी भेजा जाएगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वैक्सीन लगाने वालों की गिनती के लिए उन्हें प्रमाण पत्र जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details