लखनऊःयूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्माण कंपनियों से संबंधित अधिकारियों के अलावा यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ) के अभियंता सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296 किमी है. वर्तमान में इस परियोजना की कुल भौतिक कार्य लगभग 47 प्रतिशत पूर्ण कर ली गई है. परियोजना में पड़ने वाली यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है.
कम समय में निर्माण कार्य पूरा करके रिकॉर्ड बनाएगा यूपीडा
सीईओ अवस्थी ने बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण सबसे कम समय में पूरा करके देश में यूपीडा रिकाॅर्ड स्थापित करेगा. अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरओबी तथा आरई पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स से संबंधित काम में शीघ्रता लाई जाए. इसके साथ ही टेक्निकल आडिटर, अथाॅरिटी इंजीनियर एवं पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए.