उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हस्त निर्मित उत्पादों का विश्वसनीय ब्रांड बन रहा हुनर हाट : मुख्तार अब्बास नकवी - शिल्पग्राम लखनऊ

लखनऊ में 24वें हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुनर हाट के बारे में जानकारी दी.

Breaking News

By

Published : Jan 22, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:59 PM IST

लखनऊ:जिले के शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुनर हाट के बारे में जानकारी दी. राजधानी में वोकल फार लोकल के थीम पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से कारीगरों को नौकरी देने की इस पहल के तहत हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. वहीं 23 जनवरी को सीएम योगी औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हुनर हाट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

हुनर हाट के बारे में जानकारी देते मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया "इस हाट में हाथों से बने स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. हुनर हाट दुर्लभ स्वदेशी हस्त निर्मित उत्पादों का एक विश्वसनीय ब्रांड बन रहा है. घरेलू उत्पादों हमारे कारीगरों और शिल्पकार को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा. इसमें कई प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक कारीगर और शिल्पकार हिस्सा लेंगे. मेले में बांस, लकड़ी, ब्रास, और बेत के बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद जैसे घरेलू शिल्प मिलेंगे.

30 जनवरी को कैलाश खेर का कार्यक्रम

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा, "हुनर हाट में चौपाटी भी बनाई गई है जिसमें बैठकर लोग मुंबई की चौपाटी का आनंद लेंगे. हुनर हाट में हर दिन देश के जाने माने कलाकार और संगीत से जुड़े लोग अपने कार्यक्रमों को पेश करेंगे, जिसमें कैलाश खेर 30 जनवरी को, विनोद राठौर 28 जनवरी को गायन पेश करेंगे, सूफी गायक 26 जनवरी को, शिवानी कश्यप 31 जनवरी को, हास्य कलाकार एहसान कुरेशी 4 फरवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. हुनर हाट को जेम पोर्टल पर लखनऊ में शुरू होने से पहले अपलोड कर दिया गया है. हुनर हाट का मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है. हुनर हाट के उत्पाद ई-प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो गए हैं. घर बैठकर लोग यहां के उत्पादों की खरीद कर सकते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि अभी तक 500000 से ज्यादा हुनर हाट के कलाकारों को रोजगार दिया गया हैं.

हुनर हाट के कारीगरों को लोन की व्यवस्था
हुनर हाट के कारीगरों को लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए फाइनेंशियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने एक कैंप हुनर हाट में भी लगाया है. जो भी हुनरमंद अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए लोन की व्यवस्था की गई है. हुनर हाट देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण हमें हुनर हाट लगाने के लिए पुर्तगाल से इनविटेशन आया है जल्द ही हुनर हाट पुर्तगाल में लगाया जाएगा.

हजारों शिल्पकार है रजिस्टर्ड
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि हुनर हाट में 18 से 19000 दस्तकार शिल्पकार रजिस्टर्ड हो चुके हैं. डीएम एसडीएम रिकमेंडेशन भेजते हैं. उसको भी हम अपने पोर्टल पर लेकर आते हैं. मोबाइल ऐप से शिल्पकार स्वयं ही अपने आप को रजिस्टर्ड करा सकते हैं या फिर जिला प्रशासन के द्वारा भी उन्हें हम रजिस्टर्ड कर रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि बड़े शहरों में हुनर हाट होने से कई फायदे मिलते हैं. ग्रामीण पृष्ठभूमि के कलाकार जब मरीन ड्राइव जैसी जगहों पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हैं और उन्हें जब वहां प्रोत्साहन मिलता है, तो उनका उत्साह कई गुना बढ़ जाता है. प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी वहां जाते हैं और उनका हौसला अफजाई करते हैं.

देश में विलुप्त हो रहे हुनरमंद के उत्पादों को एक प्लेटफार्म देने के लिए भारत सरकार और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हुनर हाट का आयोजन शुरू किया गया है. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम से देश के पुराने हस्तशिल्प कलाकारों को बढ़ावा मिलेग. रोजगार में भी वृद्धि होगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details