उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार से मिलेगी यूपी को वैक्सीन, ग्लोबल टेंडर पर संशय - यूपी ड्रग कॉर्पोरेशन

केंद्र सरकार (Central Government) ने 18 से 44 वर्ष तक के लिए भी मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया है. ऐसे में यूपी सरकार को अब वैक्सीन खरीदने की झंझट खत्म हो जाएगी. जिसकी वजह से अब कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर संशय गहरा गया है.

Central Government  केंद्र सरकार  central government will give corna vaccine to UP  केंद्र सरकार यूपी को देगी कोरना वैक्सीन  global tender for corona vaccine  कोरोना वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर  यूपी में ग्लोबल टेंडर पर संशय  Doubt on global tender in UP  Announcement of free vaccination in UP  यूपी में मुफ्त वैक्सीनेशन का एलान  उत्तर प्रदेश सरकार  uttar pardesh government
केंद्र सरकार से मिलेगी यूपी को वैक्सीन.

By

Published : Jun 8, 2021, 5:21 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर (Global Tender) में कंपनियां दिलचस्पी नहीं ले रही हैं. ऐसे में राज्य सरकार को बार-बार टेंडर की तारीख बढ़ानी पड़ी. वहीं, अब केंद्र सरकार (Central Government) ने 18 से 44 वर्ष तक के लिए भी मुफ्त वैक्सीन का एलान कर दिया. लिहाजा, यूपी सरकार को अब वैक्सीन खरीदने की झंझट खत्म हो जाएगी. ऐसे में अब टेंडर निरस्तीकरण पर भी संशय गहरा गया है.

यूपी ड्रग कॉर्पोरेशन ने 7 मई को किया ग्लोबल टेंडर जारी
यूपी ड्रग कॉर्पोरेशन (UP Drug Corporation) ने कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए 7 मई को ग्‍लोबल टेंडर जारी किया था. इस दौरान टेंडर में ऐसी शर्तें तय कर दी गई थी, जो कि कंपनियों के लिए अड़चन बन गई. इसमें 16 करोड़ गारंटी राशि के अलावा वैक्‍सीन स्‍टोरेज जैसी शर्तें थी. ऐसे में कंपनियों ने समस्‍याओं को शासन तक पहुंचाई.

कंपनियों ने वैक्सीन खरीदने में नहीं दिखाई दिलचस्पी
17 मई को सरकार ने गारंटी की राशि घटाकर आठ करोड़ रुपये कर दी. इसके अलावा वैक्‍सीन भंडारण की शर्त में भी लचीलापन ला दिया. बावजूद कंपनियों की बेरुखी जारी रही. ऐसे में 21 मई की तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दी गई. इसके बाद टेंडर की तारीख 10 दिन और बढ़ा दी गई है. इसके बाद भी अभी तक कंपनियों ने खरीद में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. उधर, सोमवार को प्रधानमंत्री ने राज्यों को 45 वर्ष से ऊपर वालों की तरह 18 से 44 तक के लिए भी मुफ्त वैक्सीन का एलान किया. ऐसे में अब राज्यों को वैक्सीन खरीदनी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-रोज 25 लाख वैक्सीन डोज देने के लक्ष्य की कार्ययोजना बनाएं : मुख्य सचिव

अभी तक 70 लाख डोज का ऑर्डर
स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफीसर डॉ. अजय घई के मुताबिक यूपी में अभी तक 18 से 44 वर्ष के लिए 50 लाख डोज आयी हैं. इसमें से 30 लाख से अधिक डोज युवाओं को लग चुकी है. वहीं, 20 जून तक 20 लाख के करीब डोज और आएंगी. 21 जून को केंद्र सरकार की गाइड लाइन आएगी. अब केंद्र सरकार ही वैक्सीन देगी. इस संबंध में ड्रग कार्पोरेशन की एमडी कंचन वर्मा से संपर्क नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details