उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से वापस लिए जाएंगे एनएसजी कमांडो ! - UP NEWS

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एनएसजी कमांडो मंगलवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर दिखाई नहीं दिए. आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार ने अखिलेश यादव की सुरक्षा में कमी की है.

अखिलेश यादव के विक्रमादित्य स्थित आवास पर मंगलवार को मामूली सुरक्षा प्रबंध दिखाई दिए.

By

Published : Jul 23, 2019, 7:22 PM IST

लखनऊ: समाजवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विक्रमादित्य स्थित आवास पर मंगलवार को मामूली सुरक्षा दिखाई दी. आवास की सुरक्षा में उनके निजी कर्मियों के अलावा केवल प्रदेश पुलिस के कमांडो ही दिखाई दिए. आवास पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अभी उसकी कोई सूचना नहीं है कि अखिलेश यादव के एनएसजी कमांडो को हटाया गया है. अखिलेश यादव लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए सोमवार से दिल्ली में हैं.

अखिलेश यादव के विक्रमादित्य स्थित आवास पर मंगलवार को मामूली सुरक्षा प्रबंध दिखाई दिए.
  • अखिलेश यादव की सुरक्षा पर लटकी तलवार.
  • अखिलेश यादव के विक्रमादित्य स्थित आवास पर मामूली दिखी सुरक्षा.
  • सुरक्षा में प्रदेश पुलिस के कमांडो ही दिखाई दिए.
  • सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने किसी ऐसी सूचना से किया इनकार.

आवास पर मौजूद लोगों को ज्यादा जानकारी भी नहीं है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी भी इस बात से अनभिज्ञ दिखाई दिए. मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया और कहा कि सुरक्षा हटाए जाने के बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पार्टी के पदाधिकारियों ने यह जरूर दावा किया कि अभी तक अखिलेश यादव की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो तैनात हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर बेवजह का बवाल खड़ा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details