उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केंद्र सरकार ने दो नये होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज को दी मंजूरी, 200 और सीटों पर होगा नामांकन - uttar pradesh news

प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा 2 नए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है. डॉ. पुष्कर ने बताया कि गोरखपुर और अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के आस-पास तकरीबन 8 से 10 जिले हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से फायदा मिलेगा.

2 नए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता

By

Published : Sep 4, 2019, 8:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और सरकार के प्रयास सफल होते भी दिख रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और अलीगढ़ के 2 नए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता मिल गई है.

2 नए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता.

2 नए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को मिली मान्यता

  • आयुष शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय के पुष्कर कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आकर्षण होने की वजह से हमें होम्योपैथिक में आज कुल 9 मेडिकल कॉलेज मिल गए हैं.
  • 2008 से गोरखपुर और अलीगढ़ के होम्योपैथिक कॉलेज का निर्माण शुरु किया गया था जो पिछले वर्ष पूरा हुआ है.
  • उन्होंने बताया कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के प्रयासों के द्वारा गोरखपुर और अलीगढ़ में 100-100 सीटों पर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता दे दी गई है.
  • इन कॉलेजों में संविदा कर्मियों और शिक्षकों की नियुक्ति पिछले वर्ष कंप्लीट की गई थी ताकि समय से कक्षाएं शुरू करवाई जा सकें.
  • डॉ. पुष्कर कहते हैं कि मान्यता मिलने के प्रयासों में होम्योपैथिक के निदेशक डॉ. बीके विमल के प्रयास भी शामिल हैं.
  • डॉ. पुष्कर ने बताया कि इस वर्ष काउंसलिंग के माध्यम से इन सीटों पर दाखिला लिया जा रहा है.
  • उन्होंने बताया कि गोरखपुर और अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के आस-पास तकरीबन 8 से 10 जिले हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details