उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NSA प्रमुख अजीत डोभाल ने लिखा पत्र, कहा- अयोध्या में काबिले तारीफ रही योगी की सुरक्षा कमान - central government appreciated yogi government

केंद्र सरकार ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद स्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए योगी सरकार की सराहना की है. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पत्र लिखकर योगी सरकार की सराहना की.

etv bharat
सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने लिखा पत्र.

By

Published : Dec 11, 2019, 12:22 PM IST

लखनऊ:एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है तो वहीं केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर तारीफ की है. केंद्र सरकार ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के बाद स्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए योगी सरकार की सराहना की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की तारीफ
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ऐसे माहौल में प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सराहना की है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरीके से पूरे मामले को संभाला है, वह काबिले तारीफ है.

केंद्र ने योगी सरकार की थपथपाई पीठ
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के तिवारी को संबोधित करते हुए इस पत्र में यहां के पुलिस अधिकारियों और प्रशासन की तारीफ की गई है. अयोध्या मामले पर फैसले के बाद पूरे प्रदेश में कहीं कोई तनाव या हिंसा की घटना नहीं हुई, वह काबिले तारीफ है. अयोध्या मसले को ठीक से हैंडल करने के लिए केंद्र ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई है.

नहीं बिगड़ी कानून व्यवस्था
ज्ञात हो कि गत नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले पर अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट के फैसले को लेकर यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ने की सबसे अधिक आशंका जताई जा रही थी, लेकिन सरकार की मुस्तैदी से ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

28 नवंबर को लिखा गया था पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जनता से बराबर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे थे. इसके साथ ही पुलिस की चौकसी हर उस क्षेत्र में बढ़ा दी गई थी, जहां पर ऐसी आशंका व्यक्त की गई थी. ऐसे में जब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो तो केंद्र सरकार द्वारा पीठ थपथपाए जाना सरकार के लिए किसी सुखद अहसास से कम नहीं है. हालांकि अजीत डोभाल ने यह पत्र 28 नवंबर को लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details