उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अफसरों के तबादले पर लगाई रोक - लखनऊ

सूबे में 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2019 तक अफसरों के किसी भी तरह के कोई तबादले नहीं किए जाएंगे. इसको लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं.

लखनऊ सचिवालय.

By

Published : Sep 18, 2019, 10:28 AM IST

लखनऊःकेंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए अभियान शुरू किया है. 15 अक्टूबर 2019 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में मतदाता अपने नाम एक स्थान से कटवा कर दूसरे स्थान पर जुड़वा सकेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 के बीच किया जाएगा.

देखें वीडियो.

इसी संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस अभियान के दौरान पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थान से स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम: मतदाताओं को मिला वोटर कार्ड में फोटो बदलने का विकल्प, ऐसे लगाइये कलर फोटो

बताते चलें कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में डीएम प्रभारी अधिकारी निर्वाचन के रूप में एडीएम व तहसील स्तर पर डिप्टी कलेक्टर से जुड़ते हैं. अब इस आदेश के बाद 15 अक्टूबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक इनके तबादले नहीं किए जा सकेंगे. किसी अपरिहार्य स्थिति में सरकार आयोग की अनुमति से ही तबादले कर सकेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details