लखनऊ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 31 जनवरी यानी रविवार को देश के 135 शहरों में केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2021) दो पालियों में आयोजित करेगा. सीबीएसई ने कोरोना गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड के कोऑर्डिनेंटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन कर दी गई है, जिसके बाद पहली बार यह परीक्षा होने जा रही है. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क संबंधी नियमों का पालन किया जाएगा. एक कमरे में 12 कैंडिडेट्स के ही बैठने की व्यवस्था की गई है. सेंटर्स पर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
CTET EXAM 2021 : 31 जनवरी को 130 केंद्रों पर 60 हजार कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा - 31 जनवरी को होगी सीटीईटी की परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 31 जनवरी को देश के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. राजधानी लखनऊ में इसके लिए 130 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर करीब 60 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा.
130 सेंटर्स पर 60 हजार कैंडिडेट्स
राजधानी में सीटीईटी का आयोजन के लिए 60 सेंटर्स बनाएं गए हैं. जहां पर करीब 60 हजार कैंडीडेट्स एग्जाम देंगे. यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे. राजधानी में सीबीएसई बोर्ड के कोऑर्डिनेंटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ध्यान रखें ये दिशा-निर्देश
- एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने साथ जरूर लाएं.
- कैंडिडेट्स को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना है.
- परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है.
- सभी कैंडिडेट्स को मास्क लगाना जरूरी है और सेनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति मिलेगी.
- सभी कैंडिडेट्स के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य है.
- एडमिट कार्ड में दी गई कोविड एडवाजरी को भी अच्छे से पढ़ें.