लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. चन्द्र भूषण कुमार ने सोमवार को 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से प्रदेश के आगामी विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराएं. कहा कि वोटर लिस्ट का सही, पारदर्शी होना अत्यंत आवश्यक है. कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे. सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार कराया जाए.
उन्होंने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत बूथ पर वेबकास्टिंग करायी जाए. वुमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाये जाएं. निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड हों, इसको सुनिश्चित किया जाए.
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. चन्द्र भूषण कुमार ने कमिश्नरी सभागार में मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के 14 जिलो के अंतर्गत आने वाली 71 विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. बताया कि आगामी दिनों में भारत निर्वाचन आयोग में भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा.
उप निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 70 वर्षों में अब तक करीब 17 लोकसभा, 375 विधानसभा, उप चुनाव, एमएलसी चुनाव आदि कराए जा चुके हैं. उन्होने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन को संपन्न कराएं. उन्होने कहा कि मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) का सही, पारदर्शी व साफ-सुथरा होना अत्यंत आवश्यक है.
बताया कि 27 अगस्त 1947 को आजादी के बाद पहली वोटर लिस्ट बनाने का निर्णय लिया गया था. पूर्व में 21 वर्ष की आयु वोटर के लिए तय की गई थी, जो कि अब 18 वर्ष है. उन्होंने कहा कि जो भी वोटर बनने का पात्र है, उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य हो तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
उन्होने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. इसके लिए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में चेक करें. सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) आवश्यक रूप से हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.
कहा कि जो भी मतदेय स्थल (बूथ) बनाए जाएं वह भूतल पर ही हो. सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार कराया जाए, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सके. स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाया जाए, इसके लिए आईकॉन नियुक्त किए जाएं. मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए.