उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेंट्रल बार चुनाव : 2532 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, 25 नवंबर से मतगणना - सेंट्रल बार एसोसिएशन 25 नवंबर

सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव (Central Bar Association Annual Elections) में 22 पदों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. मतगणना 25 नवंबर से शुरू होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:54 PM IST

लखनऊ :सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री सहित 22 पदों के लिए 2532 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव की मतगणना 25 नवंबर को सुबह दस बजे से प्रारंभ होगी.

चार चरणों में होगी मतमणना

मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद होने के साथ-साथ बार काउंसिल के नामित सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. इसके अलावा एल्डर कमेटी के चेयरमैन डीसी श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. चुनाव प्रशासक पीएन श्रीवास्तव व प्रमील खरे के अनुसार 25 नवंबर को सुबह दस बजे से अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के मतों की गणना की जाएगी तथा 26 नवंबर को उपाध्यक्ष मध्य एवं उपाध्यक्ष कनिष्क के अलावा कोषाध्यक्ष पद की प्रत्याशियों के मतों की गणना की जाएगी. बताया कि संयुक्त सचिव के तीन पदों के मतों की गणना 27 नवंबर को होगी, जबकि कार्यकारिणी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों के मतों की गणना 28 नवंबर को की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि मतों की गणना प्रतिदिन सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी.

22 पदों पर 119 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे

मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार वार्षिक चुनाव में 22 पदों पर 119 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को मतदान के दौरान सुबह से ही प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट दिए जाने के लिए प्रचार करते रहे तथा उनके समर्थकों में भारी जोश देखा गया. वार्षिक चुनाव के चलते स्वास्थ्य भवन चौराहे से जाने वाली सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.

राजेश कुमार यादव अध्यक्ष और विजय कुमार महामंत्री निर्वाचित

वहीं दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव में राजेश कुमार यादव को अध्यक्ष पद पर व विजय कुमार को महामंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ज्ञान प्रकाश पटेल व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजीव अस्थाना ने जीत हासिल की है जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए रीतिका श्रीवास्तव, संगठन सचिव पद के लिए शारदा प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राजकुमार कनौजिया के अलावा प्रसार सचिव के पद पर आशीष श्रीवास्तव को विजय घोषित किया गया है. बताया कि कार्यकारिणी की 11 पदों पर विपिन बिहारी श्रीवास्तव, श्रीमती प्रियंका राय, मुबीन हैदर नकवी, सुधांशु उपाध्याय, क्षितिज कुमार थारू, राम प्रसाद वर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार, विनय प्रकाश मौर्य, नीरज कुमार, अभय कुमार सिंह एवं सुरेंद्र कुमार को निर्विरोध चुना गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ पूर्व सीट के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे सहित एक दर्जन दावेदार, विपक्षी दलों में भी घमासान

यह भी पढ़ें : एक अंक विवाद मामला: बेसिक शिक्षा बोर्ड और परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिवों के खिलाफ आरोप तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details