उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बार काउंसिल करेगा सेंट्रल बार चुनाव विवाद का हल - बार काउंसिल

सेंट्रल बार के चुनाव का विवाद अब यूपी बार काउंसिल के समक्ष भेजा जाएगा. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह ने दो.

District and session court Lucknow
जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ.

By

Published : Mar 27, 2021, 3:22 AM IST

लखनऊ: जिला कचहरी स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों के परिणामों की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को भी नहीं सकी. मुख्य चुनाव अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एल्डर्स कमेटी ने निर्णय लिया है कि मतगणना का विरोध कर रहे प्रत्याशियों से आपत्तियां आमंत्रित कर पूरे विवाद का निपटारा करने के लिए उन्हें यूपी बार काउंसिल के पास भेज दिया जाए.

ये है मामला

कुछ पदों के प्रत्याशियों और चुनाव अधिकारियों के बीच परिणाम की निष्पक्षता के संबंध में गुरुवार को आपस में कहासुनी हो गई थी. वोटों की गिनती दोबारा कराने की मांग पर हंगामा होने लगा. मतगणना स्थल में तोड़फोड़ भी की गई थी. शुक्रवार को एल्डर कमेटी की बैठक कर आपत्तियां आमंत्रित कीं और निर्णय लिया गया कि पूरा प्रकरण बार काउंसिल को भेज दिया जाए.

यह भी पढ़ेंःलोहिया संस्थान की इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर-छात्रों का उत्पात

वर्तमान में ये है स्थिति

बीते बुधवार को हुए इस वार्षिक चुनाव में कुल 4021 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में अध्यक्ष और मंत्री समेत कुल 22 पदों के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कथित तौर पर हस्ताक्षरित परिणाम सीट के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार द्विवेदी को सबसे अधिक 1729 मत मिले हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 593 वोट से आगे थे. महामंत्री के पद पर ब्रजेश कुमार यादव को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 600 वोट अधिक हासिल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःगुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से दबोचे गए तीन ठग, इस तरह करते थे ठगी

उपाध्यक्ष पद पर राजीव मिश्रा आगे

ब्रजेश को 1722 वोट मिले हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा को 1051 वोट मिले हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 172 वोट से आगे थे. कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक कुमार मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 41 वोट से आगे थे. इन्हें 710 वोट प्राप्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details