लखनऊः कोर्ट परिसर में फर्जी वकीलों को चिन्हित कर अब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को राजधानी के सेंट्रल बार एसोसिएशन की आम सभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी और महासचिव ब्रजेश कुमार यादव के संचालन में ये आम सभा हुई. जिसमें वकीलों के लिए ई-परिचय पत्र और उनके मुंशी का अलग रंग का कार्ड जारी करने का प्रस्ताव पारित हुआ. ताकि फर्जी वकीलों को चिन्हित किया जा सके.
इस आम सभा में वकीलों को वकालतनामा और मेमो पर बार का कल्याणकारी कूपन अनिवार्य रुप से लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है. ताकि स्वाभाविक मौत पर वकील के परिजन को डेढ़ लाख जबकि दुर्घटना से हुई मौत पर तीन लाख रुपये की धनराशि निर्गत की जा सके. इसके साथ ही कोर्ट परिसर की साफ-सफाई और गेट पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. ये भी प्रस्ताव पारित हुआ कि परिसर में मारपीट करने वाले वकील को सीबीए से तत्काल निकालने की कार्रवाई की जाएगी.