उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतगणना स्थल पर तोड-फोड़ भी की गई, एल्डर कमेटी की बैठक में होगा फैसला - सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना

लखनऊ के कैसरबाग सिविल कोर्ट परिसर के सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित नहीं हो सका. देर शाम वोटों की गिनती दुबारा कराने की मांग पर हंगामा होने लगा. इस दौरान मतगणना स्थल में तोड़फोड़ भी की गई.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Mar 25, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: कैसरबाग सिविल कोर्ट परिसर के सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित नहीं हो सका. देर शाम वोटों की गिनती दुबारा कराने की मांग पर हंगामा होने लगा. मतगणना स्थल में तोड़फोड़ भी की गई. लिहाजा वोटों की गिनती स्थगित कर दी गई. अब शुक्रवार को एल्डर कमेटी की होने वाली बैठक में इस मसले पर कोई निर्णय लिया जाएगा।. हालांकि देर शाम तक अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर वोटों की गिनती का काम पुरा हो गया था, लेकिन अभी इन पदों पर विजयी प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कथित तौर पर हस्ताक्षरित परिणाम सीट के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार द्विवेदी को सबसे अधिक 1729 मत मिले हैं. वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 593 वोट से आगे थे, जबकि महामंत्री के पद पर ब्रजेश कुमार यादव को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 600 वोट अधिक हासिल हुए हैं. ब्रजेश को 1722 वोट मिले हैं. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा को 1051 वोट मिले हैं. वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 172 वोट से आगे थे, जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक कुमार मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 41 वोट से आगे थे. इन्हें 710 वोट प्राप्त हुए हैं. 24 मार्च को सम्पन्न हुए इस वार्षिक चुनाव में कुल 4021 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में अध्यक्ष और मंत्री समेत कुल 22 पदों के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details