उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में किया गया स्थाई केंद्रीय प्रवेश प्रणाली का उद्घाटन - lucknow university

यूपी की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्रवेश प्रणाली का उद्घाटन किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्र हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Sep 29, 2020, 8:32 PM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्थाई केंद्र प्रवेश प्रणाली का उद्घाटन किया. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्र हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने पहली बार स्थायी केंद्रीय प्रवेश कार्यालय का उद्घाटन किया है. अभी तक जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश को लेकर जो समस्याएं आती थीं. छात्र छात्राओं को इधर-उधर जाना पड़ता था, अब वह समस्या नहीं हुआ करेगीं.

अब छात्र-छात्राएं इस केंद्रीयकृत प्रवेश प्रणाली के जरिए कार्यालय से संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर पाया करेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार है, जब प्रवेश के लिए स्थाई कार्यालय को स्थापित किया गया है. यह कार्यालय सीपीएमटी बिल्डिंग (अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय) के द्वितीय तल पर स्थापित किया गया है.

प्रवेश से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने इतिहास में पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय न सिर्फ विश्वविद्यालय परिसर बल्कि संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रवेश कार्य संपादित कर रहा है, जिसकी ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग भी इस समय चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details