लखनऊ: राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए सेंटर और नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शासन ने मंडल के जनपदों में सेंटर निर्धारित कर नोडल अधिकारी नामित किए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजन अपने जनपदों में निर्धारित किए गए सेंटरों से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं और अगर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा तो इसके लिए वो नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.
लखनऊ में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी
- मैसर्स मुरारी गैस प्राइवेट लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी-अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, मो. 9454416496)
- मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रीयल इंटर प्राइजेज प्रा.लि., सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार उमेश कुमार सिंह, मो. 9454416503)
- मैसर्स स्टार गैस, पंडित खेड़ा, नियर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड, थाना कृष्णा नगर (नोडल अधिकारी तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, मो. 8115614018)
- मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा.लि., धरमवीर मार्ग, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, ताल कटोरा ( नोडल अधिकारी- तहसीलदार रामजीत, मो. 9919202021)
- मैसर्स आर.के ऑक्सीजन, कमलाबाद बड़ौली, छठा मील चौराहा, बक्शी का तालाब (नोडल अधिकारी एसडीएम डॉ. शुभी, मो. 9454416498)
रायबरेली में नामित सेंटर और नोडल अधिकारी
- मैसर्स पुरुषोत्तम गैस सेंटर, कानपुर रोड शास्त्री नगर (नोडल अधिकारी- तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर, मो. 7906875384)