लखनऊः सहारा समूह के प्रमुख सहाराश्री सुब्रत राय सहारा के निधन से फिल्मी और खेल में भी शोक की लहर है. कई फिल्मी और खेल सितारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ऐसे व्यक्ति जो जीवन में कभी नहीं हारे
मनीषा कोइराला ने एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने जीवन संघर्ष में कभी भी हार नहीं मानी.
महान प्रेरक, वक्ता और खेल प्रेमी नहीं रहे
क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा कि महान प्रेरक, वक्ता और खेल प्रेमी नहीं रहे.
आपकी याद आएगी
साइना नेहवाल ने लिखा कि वे एक महान खेल प्रेमी थे और उन्होंने कई खिलाड़ियों का समर्थन किया. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद सर, आपकी याद आएगी.
दयालु और लार्जर दैन लाइफ
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी सहाराश्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि सहारा श्री सुब्रत राय के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ! अलग-अलग मौकों पर उनसे कई बार मुलाकात हुई! वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे, दयालु और लार्जर दैन लाइफ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे! शांति!
खेलों को प्रमोट करने के साथ फिल्में भी प्रोड्यूस की
आपको बता दें कि सहाराश्री ने एक ओर जहां खेलों को काफी प्रमोट किया था तो वहीं कई फिल्मों के निर्माण में भी हाथ आजमाया था. उनके बैनर सहारा वन मोशन तले वॉन्टेड, नो एंट्री, दिल मांगे मोर, कंपनी, मालामाल वीकली, जो बोले सो निहाल जैसी फिल्मी प्रोड्यूस की गई थी. शायद यही वजह थी कि फिल्मी सितारों के साथ ही खिलाड़ी उन्हें काफी पसंद करते थे.
ये भी पढ़ेंः मेधावी होने पर भी सुब्रत राय ने सरकारी नौकरी में नहीं दिखाई रुचि, कहते थे-मुझे नौकरी करनी नहीं, देनी है
ये भी पढे़ंः खटारा स्कूटर से जहाज तक का सफर: गोरखपुर से कारोबार की शुरुआत, 40 साल में खड़ी कर दीं 4500 कंपनियां