उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 मार्च को 6 साल 6 दिन के सीएम हो जाएंगे योगी, गिनाएंगे उपलब्धियां, पीएम से मिले योगी - capital Lucknow

राजधानी लखनऊ में 25 मार्च को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल जश्न (Celebration of Yogi Government) धूमधाम से मनाया जाएगा. सीएम मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की.

25 मार्च को
25 मार्च को

By

Published : Mar 14, 2023, 10:45 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 25 मार्च को पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी और सरकार ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा के लिए यह जश्न इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि योगी आदित्यनाथ लगातार सबसे ज्यादा समय तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस अवसर पर एक तरफ जहां सीएम राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं जनपदों के प्रभारी मंत्रियों के नेतृत्व में पत्रकार वार्ताएं आयोजित की जाएंगी. मंगलवार की देर शाम नई दिल्ली में सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.

राजधानी लखनऊ में 25 मार्च को आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी अपनी सरकार की 6 साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे. साथ ही सीएम बेहतर हुई कानून व्यवस्था से प्रदेश में बने निवेश अनूकूल माहौल और उनसे सृजित होने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे.


वहीं जनपदों में प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री अपने प्रभार वाले जिले में उपस्थित रहेंगे. जहां वह मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे. इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य मौजूद रहेंगे. यहां भाजपा सरकार के छह साल में जनपद में कराए गए विकास कार्यों को गिनाएंगे. इसके अलावा जनपदों में अयोजित होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में जिन जिलों में प्रभारी मंत्री उपस्थित नहीं होंगे. वहां सांसद राज्य सभा, सांसद लोक सभा, विधायक, विधान परिषद् सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगें.


योगी 25 मार्च को ली थी दूसरी बार सीएम की शपथःपिछले साल हुए विधनसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी. जिसके बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से इस वर्ष मार्च के उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हो रहा है. जिसके जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. योगी 2.0 का पहला साल पूरा होते ही लगातार 6 साल 6 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड योगी अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने एक मार्च को 5 वर्ष 346 दिन का सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. योगी के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहे हैं.


पीएम मोदी से मुख्यमंत्री ने की मुलाकातःवहीं, दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सरकार के कामकाज और आगामी दिनों में शासन स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रधानमंत्री को जानकारी दी. इसके अलावा सरकार के 6 साल पूरे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. आगामी कार्य योजना और शासकीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी दोनों प्रमुख नेताओं की बातचीत हुई.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का ऐलान, नवरात्र में देवी और अखंड रामायण पाठ के लिए हर जिले को मिलेंगे एक लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details