लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी नाका और यहियागंज गुरुद्वारे सहित कई गुरद्वारे में फूलों से दीवान सजाया गया. साथ ही शबद- कीर्तन का आयोजन कर लगंर लगाया गया. गुरुद्वारों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्री गुरु सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धा एवं सत्कार के साथ प्रकाश पर्व मनाया गया. वहीं गुरुद्वारा साहिब के भव्य हाल को फूलों, गुब्बारों और झालरों से सजाया गया था. जिसमें संगमरमर की भव्य पालकी में गुरु नानक देव का प्रकाश किया गया.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व. आकाशवाणी केंद्र किया गया प्रसारण
सुबह से ही लखनऊ एवं आस-पास के इलाकों से श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पक्तियों में खडे़ होकर गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन किए. प्रकाश पर्व के अवसर पर आकाशवाणी केंद्र की ओर से आधे घंटे का सीधा प्रसारण किया गया. मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरु नानक देव के जीवन पर विचार व्यक्त किए एवं गुरु नानक के उपदेशों के बारे में बताया. रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह शबद कीर्तन गायन कर संगतों को मंत्रमुग्ध किया. ज्ञानी हरविन्दर सिंह सुहाना वालों ने गुरमत विचारों की कथा का व्याख्यान किया. केकेएनएस एवं गुरमति संगीत एकेडमी के बच्चों एवं माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याओं ने भी इस शबद कीर्तन गायन का आयोजन किया.
दिन भर गुरबाणी कीर्तन और गुरमत विचारों का कार्यक्रम चला, जिसका संचालन साहिब सतपाल सिंह मीत ने किया. यूथ खालसा एसोसिएशन के सेवादारों ने कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया. सुबह 11 बजे से प्रसाद संगत में वितरित किया गया. श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष साहिब राजेन्द्र सिंह बग्गा ने इस अवसर पर उपस्थित संगतों को प्रकाश पर्व की बधाई दी.
सजाया गया विशेष दीवान
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी यहियागंज में गुरु नानक देव के 551 वें प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान सजाया गया. प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब को आकर्षक लाइटों के सजाया गया था. हजूरी रागी वीर सिंह ने शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया. ग्रंथी जगजीत सिंह जाचक ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला. सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते आयोजन में इस बार कई बदलाव किए गए थे.
वहीं प्रकाश पर्व की रात में गुरु नानक देव पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई. इस अवसर पर लखनऊ कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. हेड ग्रंथी ज्ञानी परमजीत सिंह ने नवीन अरोड़ा को गुरु घर का सत्कार साल और सिरोपा भेंट किया गया. डॉ. गुरमीत सिंह ने सभी को गुरु पर्व की बधाई दी.