लखनऊ: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत डिफेंस एक्सपो 2020 में भाग लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि लखनऊ में 5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन पहली बार लखनऊ में किया जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश और देश की सरकार लगातार तैयारियां कर रही हैं.
डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे CDS बिपिन रावत - डिफेंस एक्सपो
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. यहां वह 5 फरवरी से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.
सीडीएस बिपिन रावत.
डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत डिफेंस एक्सपो शुरू होने के 1 दिन पहले ही लखनऊ पहुंचे. डिफेंस एक्सपो में भारतीय सेना अपना शौर्य और अपने नए-नए हथियारों का प्रदर्शन करेगी. इस आयोजन में करीब 48 देशों के रक्षा मंत्री भी भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य