लखनऊ:संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा रविवार को लखनऊ में 85 परीक्षा केन्द्रों पर सीडीएस और एनडीए 2022 परीक्षा (CDS and NDA exam) आयोजित की गयी. सीडीएस परीक्षा कुल 31 केन्द्रों पर तीन पालियों में और एनडीए परीक्षा 54 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी.
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी की तैनाती की गयी. परीक्षा केन्द्रों पर संवेदनशील सामग्री समय से पहुंचाने के लिए 31 सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया. सीडीएस परीक्षा में कुल 14130 अभ्यर्थी के सापेक्ष 6945 अभ्यर्थी उपस्थित और 7185 अभ्यर्थी अनुपस्थित कुल 49.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया.
यह भी पढे़ं:संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल, Video Viral