लखनऊ: सीएसआईआर एकीकृत कौशल पहल के तहत लखनऊ केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में दो कौशल विकास कार्यक्रमों (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन 15 फरवरी से करने जा रहा है. 6 सप्ताह के इन सर्टिफिकेट कोर्स का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है.
ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस कोर्स के लिए आवेदन की तारीख और उससे संबंधित नोटिफिकेशन सीएसआईआर सीडीआर ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वेबसाइट में संबंधित योग्यता भी दर्शायी गई है. विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इस कोर्स के लिए अर्ह होंगे.
दिया जाएगा प्रशिक्षण
बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए पैथोलॉजिकल उपकरण और तकनीक पर यह कौशल विकास कार्यक्रम आधारित होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग में रोजगार के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करना है. यह पाठ्यक्रम बुनियादी एवं महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित है. कोर्स के दौरान पैथोलॉजिकल, डायग्नोस्टिक में करने के तरीके, रक्त का नमूना लेना, इंजेक्शन लगाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.