उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बचे विकास कार्यों को पूरा किए जाने के सीडीओ ने दिए निर्देश

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीडीओ मनीष बंसल ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट का सदुपयोग किया जाए.

Etv Bharat
सीडीओ मनीष बंसल.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:02 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने सभी विभागों को बजट खत्म करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019-20 का वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. लिहाजा, जल्द से जल्द विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट का सदुपयोग किया जाए.

जानकारी देते सीडीओ.

वित्तीय वर्ष 2020 समाप्ति की ओर
मनीष बंसल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि साल 2020 का वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. ऐसे में जिन विभागों को विकास कार्यों के लिए बजट दिया गया था, वे जल्द से जल्द बजट को विकास कार्यों में लगाएं और समय रहते लक्ष्य को पूरा करें.

आने वाले समय में होने हैं पंचायत चुनाव
मनीष बंसल ने कहा कि इस साल पंचायत चुनाव और जनगणना होनी है, इसके लिए तैयारियां शुरू की जाने वाली है. उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों में अभी भी 40 से 50 लाख के विकास कार्यों का काम होना बाकी है. बैठक कर सभी पंचायतों को इस राशि को विकास कार्य में लगाए जाने के निर्देश दिए जाएंगे और इसके लिए एक समीक्षा बैठक भी की जाएगी. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास कार्य में सबसे ज्यादा जोर शौचालय और स्कूलों की कायाकल्प योजना पर रहेगा. वहीं स्कूलों की कायाकल्प योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए जिन स्कूलों का चुनाव किया गया था, इसको लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर
साल 2019 पीस का वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. ऐसे में सभी विभागों में गहमागहमी शुरू हो गई है. कुछ कार्यों के लिए भी बजट आवंटित किया गया था, जिसे जल्द ही विकास कार्यों में लगाने के लिए विकास अधिकारी बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details