उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CDO ने रखी हाईटेक सामुदायिक शौचालय की ईंट - foundation stone of toilet in lucknow

लखनऊ के मलिहाबाद परिसर में हाईटेक सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने किया.

Breaking News

By

Published : Jan 19, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊःविकास खण्ड मलिहाबाद परिसर में हाईटेक सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने किया. साथ ही गांवो में निर्मित जन शौचालय समूह की महिलाओं को समर्पित किया गया.

CDO ने की BDO के काम की सराहना
मुख्य विकास अधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंच कर निरीक्षण किया. साथ ही उत्तम साफ सफाई के लिए खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा को बधाई देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

हाईटेक शौचालय की राखी नींव
कार्यालय परिसर में हाईटेक सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ नींव की पहली ईट रखकर किया. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निशां सिंह चौहान, बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, अवर अभियन्ता एमके सिंह, एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार वर्मा, एडीओ पंचायत देवेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

महिलाओं को सौंपी गई चाबी
कार्यक्रम में मुख्य सीडीओ प्रभाष कुमार ने निर्माण कार्य शिलापट का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होने शौचालय के निर्माण कार्य को समय और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं ग्राम पंचायत सहिलामऊ में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर समूह की महिलाओं को शौचालय की चाबी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details