घर-घर पहुंचेगी आयुष्मान योजना, CDO ने दिए निर्देश - लखनऊ खबर
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना को लेकर निःशुल्क कार्ड बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रशासन इसके लिए 10 से 24 मार्च तक अभियान चलाएगा और शहर के हर गरीब को निशुल्क अभ्युदय कार्ड प्रदान किया जाएगा.
लखनऊ: मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ ने सोमवार को आयुष्मान योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए गहन समीक्षा बैठक की. जिसमें लखनऊ के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य विकास अधिकारी ने माइक्रो प्लानिंग को लेकर क्या तैयारी है इस पर संबंधित अधिकारियों से सवाल जवाब भी किए.
बनेगा निशुल्क आयुष्मान कार्ड
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना को लेकर निःशुल्क कार्ड बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रशासन इसके लिए 10 से 24 मार्च तक अभियान चलाएगा और शहर के हर गरीब को निशुल्क अभ्युदय कार्ड प्रदान किया जाएगा. समीक्षा के दौरान संबंधित कोटेदार, आँगनवाड़ी कार्यकत्री और आशा को निर्देशित किया गया कि माइक्रोप्लान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत में और शहरी क्षेत्रों में कोटेदार की दुकानों में जहां-जहां कैम्प लगाये जाने हैं, वहां कैम्प लगने के पहले ही लाभर्थियों को बुलावा पर्ची के माध्यम से सूचित करें, जिससे कि कैम्प वाले दिन लाभार्थियों की उपस्थिति कैम्प में सुनिश्चित हो सके.
माइक्रो प्लानिंग के तहत चल रही है तैयारी
माइक्रो प्लानिंग में शहर के सभी वार्ड और जिले के सभी गांव को शामिल करने की योजना है. जिससे आशा बहनों के माध्यम और ब्लॉक स्तर के डॉक्टर्स समेत राशन कोटेदारों के माध्यम से पूरा किया जाएगा. वार्ड हो या फिर गांव सभी जगह कैंप को आयोजित किया जाएगा.
आम जनता से की अपील
मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के सभी सम्मानित आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों से अनुरोध है, कि कैम्प में उपस्थित होकर निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर अपना तथा अपने परिवार को स्वस्थ रखें.
मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार इस अभियान को 10 मार्च से 24 मार्च तक चलाएंगे जिसमे की हर उस गरीब को लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी जो आयुष्मान कार्ड धारक के नियमों के तहत है अब देखना होगा कि मुख्य विकास अधिकारी का ये अभियान कितना सफल हो पाता है.