उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी आंख से अपराध पर लगेगा लगाम, बढ़ाई जाएगी CCTV की संख्या

लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अब तीसरी आंख से मदद ली जाएगी. कमिश्नरेट पुलिस अब सीसीटीवी सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

lucknow
सीसीटीवी से लैस होगी राजधानी

By

Published : Jan 14, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 5:08 PM IST

लखनऊःराजधानी की सुरक्षा के लिए सिर्फ पुलिस का भरोसा पर्याप्त नहीं है. अब सुरक्षा की जिम्मेदारी तीसरी आंख पर भी बढ़ रही है. लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस अब सीसीटीवी सुरक्षा को लेकर गंभीर है. हालांकि अभी शहर में दृष्टि और आईटीएमएस के माध्यम से केवल 357 सीसीटीवी ही लगाए गए हैं. जो कि अपर्याप्त हैं. शहर में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को रोकने का मामला हो या बढ़ते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन की निगरानी, सभी जगहों पर सीसीटीवी से ही नजर रखी जा रही है. जिस तरीके से हैदराबाद में 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी की मदद से हर गली, मोहल्लों की निगरानी हो रही है. उसी तरीके से अब राजधानी लखनऊ की पुलिस भी सीसीटीवी का जाल बिछाने के लिए तैयारी में जुटी हुई है.

शहर में सीसीटीवी की बढ़ाई जाएगी संख्या

ऊपर वाले की निगरानी में होगा लखनऊ शहर
राजधानी लखनऊ में सीसीटीवी की मदद से सभी चौराहों की निगरानी करने की तैयारी चल रही है. अभी दो प्रोजेक्ट के तहत यह कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिनमें दृष्टि प्रोजेक्ट के तहत अभी 225 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं आईटीएमएस के माध्यम से 132 कैमरे लगाए गए हैं. शहर में कुल सीसीटीवी की संख्या 357 ही पहुंची है, जो की अपर्याप्त है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में लखनऊ कमिश्नरेट के ज्वॉइंट कमिश्नर कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने बताया कि अभी जो भी कैमरे लगे हैं. वह पर्याप्त नहीं हैं और इनकी संख्या बढ़ाने पर काम चल रहा है. वहीं 1 हजार और कैमरे अलग से लगाए जाने के लिए योजना बन रही है .जो केवल क्राइम के लिए काम करेंगे. हालांकि अभी बजट की कुछ समस्या है, इस वजह से देरी हो रही है.

सीसीटीवी से अपराधियों पर निगरानी

महिला सुरक्षा के लिए मददगार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर सभी शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी की मदद से सर्विलांस बढ़ाने की तैयारी में हैं. इसके लिए दृष्टि योजना के तहत 225 कैमरे लगाए गए हैं. जिनमें 196 कैमरे काम कर रहे हैं. राजधानी में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी चिन्हित स्थानों पर लगेंगे. जहां महिलाओं के साथ ज्यादा अपराध होते हैं. उन स्थानों को चिन्हित किया गया है.

स्मार्ट सिटी में पुरानी व्यवस्थाएं
राजधानी लखनऊ भले ही स्मार्ट सिटी में दर्ज हो गई हो. लेकिन यहां व्यवस्थाएं अभी भी स्मार्ट नहीं हैं. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम बीते एक साल से लागू है. बावजूद इसके जिस तरीके से सभी चौराहों और लोगों सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी के माध्यम से सर्विलांस को बढ़ाए जाने की जरूरत है, उस पर काम नहीं हो रहा है. राजधानी में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिस पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है.

राजधानी में महिला सुरक्षा पर सवाल
राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछने पर रंजना वर्मा बताती हैं कि भले ही सीसीटीवी लगे हों, लेकिन इससे महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. इन कैमरों के लगे होने के बाद भी घटनाएं घट रही हैं और उसको योगी सरकार नहीं रोक पा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details