उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम कंट्रोल करने के लिए पूरे कमिश्नरेट में लगाए जाएंगे सीसीटीवी: लखनऊ पुलिस कमिश्नर - lucknow news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे. यहां उन्होंने चौकी का उद्घाटन किया. साथ ही पूरे पुलिस कमिश्नरेट में सीसीटीवी लगाए जाने की बात भी कही.

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे

By

Published : Jun 23, 2020, 1:00 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस चौकी का उद्घाटन किया. साथ ही कोतवाली का निरीक्षण भी किया. वहीं कोतवाली की ओर से सीसीटीवी लगाए जाने की बात पर उन्होंने पूरे कमिश्नरेट को सीसीटीवी से लैस करने की बात कही है.

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली में सोमवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे निरीक्षण के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने नवीन पुलिस चौकी का भी उद्घाटन किया. साथ ही साथ कोतवाली का भी निरीक्षण किया. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि मोहनलालगंज कोतवाली में काफी अच्छी व्यवस्था है, जिसके लिए उन्होंने डीसीपी साउथ और एसीपी तथा अन्य पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी. साथ ही साथ स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लोकल लेवल पर बेहतर व्यवस्था मोहनलालगंज कोतवाली में की गई है. मोहनलालगंज कोतवाली के अंतर्गत करीब 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका संचालन कोतवाली के द्वारा किया जा रहा है. सीसीटीवी की मदद से एक ही कॉन्स्टेबल के द्वारा अपराधियों पर नजर रखी जा सकती है. वहीं इस लोकल व्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही साथ सरकार के द्वारा कमिश्नरेट को सीसीटीवी से लैस करने के लिए फंड भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details