लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक रिटायर्ड बैंकर बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. घटना के बाद बुजुर्ग ने गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पहले तो पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत नहीं सुनी गई, लेकिन एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए. तब गोमतीनगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई. पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाला पक्ष लगातार एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहा है.
बुजुर्ग की पिटाई का सीसीटीवी आया सामने
- मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के अलकनंदा अपार्टमेंट का है, जहां पर एक रिटायर्ड बैंकर बुजुर्ग कि युवकों ने पिटाई की.
- सीसीटीवी फुटेज में कई लड़के मिलकर बुजुर्ग को जमीन पर गिराकर बारी-बारी से पिटाई कर रहे हैं.
- वर्तमान में बुजुर्ग सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पद पर तैनात है.
- बुजुर्गका कहना है कि इस उम्र में मेरे साथ हुई, इस तरीके की घटना से मैं काफी परेशान हूं.
- पीड़ित ने कहना है कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं.