उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-टीईटी पेपर लीक मामला: प्रिंटिंग प्रेस मलिक और संजय उपाध्याय की मुलाकात का वीडियो आया सामने - अनूप प्रसाद और संजय उपाध्याय की मुलाकात का वीडियो

यूपी-टीईटी पेपर लीक मामले में आरोपी अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय से मुलाकात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि ये मुलाकात अनूप प्रसाद की कंपनी को पेपर छापने का ठेका दिए जाने से पहले की है.

अनूप प्रसाद और संजय उपाध्याय की मुलाकात का वीडियो आया सामने.
अनूप प्रसाद और संजय उपाध्याय की मुलाकात का वीडियो आया सामने.

By

Published : Dec 4, 2021, 6:15 PM IST

लखनऊ: यूपी-टीईटी पेपर लीक मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी अनूप प्रसाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय से मुलाकात करता दिख रहा है. 23 अक्टूबर 2021 को नोएडा के एक होटल में ये मुलाकात हुई थी. इसके बाद 26 अक्टूबर 2021 को अनूप प्रसाद की कंपनी को पेपर छापने का ठेका मिला था.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2021) के पेपर लीक होने के मामले में जहां एक ओर परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को सस्पेंड किया गया है तो वहीं दूसरी ओर एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में थाना सूरजपुर में एसटीएफ ने विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद शनिवार को परीक्षा प्राधिकरण संजय उपाध्यक्ष और प्रिंटिंग प्रेस मालिक की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो नोएडा के एक होटल का है, जहां पेपर छापने का ठेका देने से पहले दोनों ने मुलाकात की थी. फिलहाल दोनों आरोपियों को एसटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

अनूप प्रसाद और संजय उपाध्याय की मुलाकात का वीडियो आया सामने.

इसे भी पढ़ें-TET पेपर लीक मामला: UP STF ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी. परीक्षा वाले दिन प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और पेपर लीक करवाने में शामिल कई लोगों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्यक्ष और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद मौजूद हैं. दोनों ने 23 अक्टूबर को नोएडा स्थित एक होटल में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद 26 अक्टूबर को अनूप प्रसाद को यूपी-टीईटी का पेपर छापने का ठेका मिला था.

इसे भी पढ़ें-UPTET Paper Leak: एक और आरोपी शामली से गिरफ्तार


एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच अभी चल रही है. एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा के पेपर दिल्ली में छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है. पेपर लीक करने में इसकी भी संलिप्तता की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा इस मामले में एसटीएफ की तरफ से 5 प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के खिलाफ थाना सूरजपुर में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्यक्ष को लखनऊ की एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फिलहाल अभी इस मामले में एसटीएफ काम कर रही है इसके साथ ही आगे की गिरफ्तारियों का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details