लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सेफ सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras installed for women safety in UP) को स्मार्ट सिटी में बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. इससे कोई भी वारदात के होने पर कंट्रोल रूप में तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके. इसका असर सीधा महिलाओं के साथ होने वाली चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ या फिर अन्य अपराध पर पड़ेगा. सरकार अगले दो माह में यह कार्य पूरा कर लेगी.
उत्तर प्रदेश में सेफ सिटी (Women safety in UP) के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को स्मार्ट सिटी में बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी घटना के होने पर कंट्रोल रूप में तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके. इससे महिलाओं के साथ होने अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. सरकार अगले दो माह में यह काम पूरा कर लेगी.
सिटी में बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ने को लेकर सहमति बनी है. इसके तहत वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, झांसी, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, अयोध्या, शाहजहांपुर, गोरखपुर व फिरोजाबाद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ने का काम किया जाएगा. अभी तक पहले चरण में लखनऊ और कानपुर नगर में यह काम हो चुका है. दरअसल, राज्य सरकार 7 और केंद्र सरकार 10 शहरों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित कर रही है. इसी के तहत इन शहरों के महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ सिटी बनाने का भी कार्य किया जा रहा है.