लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 7 फरवरी से 12वीं तक के स्कूल खोले (School Opening Date in UP) जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन (CBSE Schools Manager Association) की ओर से 7 फरवरी से ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) ना संचालित करने की घोषणा की गई है. संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार (1 फरवरी) को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) से मिलने लोक भवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष श्याम पचौरी के साथ अन्य मौजूद रहे.
- स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया जाए. यदि विद्यालय 7 फरवरी से नहीं खोला गया तो विद्यालय परिवहन को चुनाव ड्यूटी में देना संभव नहीं होगा.
- एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि वह अपने स्कूल परिसर में पोलिंग स्टेशन बनाने या फोर्स के ठहरने के लिए दे पाने में सक्षम नहीं होंगे.
- ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर काफी समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे में 7 फरवरी से ऑनलाइन कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है.
- विद्यालयों में 15 वर्ष या उससे अधिक के बच्चों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है. इन हालातों में स्कूल खोलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढ़ाने के शासनादेश को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 फरवरी को सुनवाई होगी