उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीबीएसई ने स्कूलों को मान्यता देने के नियमों में किया यह बदलाव - लखनऊ हिंदी खबरें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को मान्यता देने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. स्कूल अब मान्यता अपग्रेड करने के लिए एक साल में तीन बार आवेदन कर सकेंगे. इसे पहले सीबीएसई की तरफ से मान्यता के लिए केवल एक ही बार मौका मिलता था.

एक साल में तीन बार मिलेगा आवेदन का मौका
एक साल में तीन बार मिलेगा आवेदन का मौका

By

Published : Jan 20, 2021, 9:24 PM IST

लखनऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों को मान्यता देने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. अब बोर्ड द्वारा स्कूलों को मान्यता अपग्रेड करने के लिए एक साल में तीन बार आवेदन का मौका मिलेगा. अभी तक सीबीएसई की तरफ से मान्यता के लिए केवल एक ही बार मौका मिलता था. यह जानकारी सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि स्कूल एक मार्च से मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन स्कूलों को पहली बार मान्यता लेनी हो, वह भी एक से 31 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं.

तीन बार आवेदन करने का मिलेगा मौका

नई शिक्षा नीति लागू होने के पहले सभी स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड कर दिया जायेगा. इसके लिए बोर्ड 2021 में तीन बार आवेदन करने का मौका देगा. सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि जिन्हें मान्यता लेनी या अपग्रेड करानी है, वह एक मार्च से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी हुए हैं. अब नई शिक्षा नीति के तहत ही एक मार्च से संबद्धता मिलेगी. उन्होंने बताया कि पहली बार एक मार्च से 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. दूसरी बार एक जून से 30 जून तक और अंतिम बार एक सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन करने का अवसर मिल सकेगा.


स्कूलों को दोबारा से कराना पड़ता था अपग्रेड

अभी तक सीबीएसई बोर्ड दसवीं तक के स्कूलों को एक बार में मान्यता देता था. इसके बाद बारहवीं तक मान्यता के लिए स्कूलों को दोबारा से अपग्रेड कराना पड़ता था, लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत अब सीधे 12वीं तक की मान्यता दे दी जाएगी.

इन तिथियों में कर सकते हैं आवेदन

  • नई मान्यता के लिए आवेदन: एक से 31 मार्च, एक से 30 जून, एक से 30 सितंबर
  • मान्यता अपग्रेड करने के लिए आवेदन: एक से 31 मार्च, एक से 30 जून, एक से 30 सितंबर
  • मान्यता आगे बढ़ाने लिए आवेदन: एक मार्च से 31 मई
  • स्कूल में अतिरिक्त विषय, सेक्शन बढ़ाने के लिए आवेदन : एक मार्च 2021 से पूरे साल
  • स्कूल का नाम बदले जाने के लिए आवेदन: एक मार्च से

ABOUT THE AUTHOR

...view details