लखनऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों को मान्यता देने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. अब बोर्ड द्वारा स्कूलों को मान्यता अपग्रेड करने के लिए एक साल में तीन बार आवेदन का मौका मिलेगा. अभी तक सीबीएसई की तरफ से मान्यता के लिए केवल एक ही बार मौका मिलता था. यह जानकारी सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि स्कूल एक मार्च से मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन स्कूलों को पहली बार मान्यता लेनी हो, वह भी एक से 31 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं.
तीन बार आवेदन करने का मिलेगा मौका
नई शिक्षा नीति लागू होने के पहले सभी स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड कर दिया जायेगा. इसके लिए बोर्ड 2021 में तीन बार आवेदन करने का मौका देगा. सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि जिन्हें मान्यता लेनी या अपग्रेड करानी है, वह एक मार्च से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी हुए हैं. अब नई शिक्षा नीति के तहत ही एक मार्च से संबद्धता मिलेगी. उन्होंने बताया कि पहली बार एक मार्च से 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. दूसरी बार एक जून से 30 जून तक और अंतिम बार एक सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन करने का अवसर मिल सकेगा.