उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीबीएसईः 10वीं विज्ञान में चाहिए अच्छे अंक तो यह टॉपिक्स जरूर कर लें तैयार - सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के विद्यार्थी

सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा की तैयारी कैसे और किस तरह से करें. इसके बारे में ETV BHARAT ने लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की शिक्षिका सबिता पोखरल से बात की. देखें पूरी रिपोर्ट...

बोर्ड परीक्षा.
बोर्ड परीक्षा.

By

Published : Mar 26, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:00 AM IST

लखनऊःकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं विज्ञान की परीक्षा कुल 80 नंबर की होगी. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की शिक्षिका सबिता पोखरल बताती हैं कि कुछ टॉपिक्स ऐसे हैं जिनसे हर बार सवाल पूछे जाते हैं. तैयारी के लिए छात्रों को इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

बोर्ड परीक्षा.
इनको पढ़ने से मिलेगी काफी मददरसायन विज्ञान – केमिकल रिएक्शन्स एंड इक्वेशंस (इसमें, केमिकल रिएक्शंस और बैलेंसिंग का कॉन्सैप्ट), कार्बन और उसके यौगिक, एसिड, बेसेस एंड सॉल्ट्स .
भौतिक विज्ञान - विद्युत, प्रकाश परावर्तन और अपवर्तन
मॉडल पेपर.

इनका रखें ध्यान

  • परीक्षा में 20 प्रश्न 1 अंक वाले होते हैं, 10 प्रश्न 3 अंक वाले होते हैं और 6 प्रश्न 5 अंक वाले होते हैं.
  • 1 नंबर वाले प्रश्न में आप एक वाक्य में उत्तर दें. 2 नंबर प्रश्न में आप 30 शब्दों में उत्तर दें. 3 नंबर प्रश्न में आप 50 शब्द में उत्तर दें. वहीं, 5 नंबर वाले प्रश्न में आप 70 शब्द तक उत्तर दें.
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.
  • जीव विज्ञान में चित्रों पर ध्यान दें. इनको बनाने से अच्छे अंक मिल सकते हैं.
  • 13 चैप्टर हैं. समय काफी है. ऐसे में सभी टॉपिक्स को पर्याप्त समय दिया जा सकता है.
  • टॉपिक्स के हिसाब से अपना टाइम टेबल खुद बनाएं.
  • अपने कमजोर टॉपिक्स की पहचान कर लें. उसी के हिसाब से तैयारी करें.
  • लगातार रिवीजन बहुत जरूरी है. एक साथ कई टॉपिक्स पढ़ने के बजाए निर्धारित समय तक थोड़ा-थोड़ा पढ़ें.
Last Updated : Mar 27, 2021, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details