CBSE RESULT 2019: यूपी की चार छात्राओं ने टॉप 10 में बनाई जगह - exam
2019-05-02 13:10:48
12वीं में दोनों छात्राओं को 500 में से 499 अंक मिले हैं
लखनऊ:सीबीएसई 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार घोषित हो गया है. इसमें दो छात्राओं ने टॉप किया है. टॉप करने वाली दो छात्राओं में हंसिका शुक्ला, गाजियाबाद और करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. दोनों को ही 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक मिले हैं.
वहीं, केंद्रीय विद्यालय बरेली की ऐश्वर्या 498 नंबर के साथ टॉप 10 में हैं. लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी, लखनऊ की आयुषी उपाध्याय ने भी 497 अंकों के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.