लखनऊ: जल्द सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. इस बार अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम में नकल करता पकड़ा गया तो उसे पूरी परीक्षा से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. पहले सिर्फ उसी विषय में डिबार किया जाता था. इस बार बदले नियमों के तहत परीक्षा होगी. सीबीएसई व आईसीएसई काउंसिल की तरफ से एग्जाम के दो दिन पहले लिखित निर्देश जारी हो सकता है. उसके बाद इसी नियम के तहत इस बार की परीक्षा होगी. आईसीएसई कॉर्डिनेटर माला मेहरा ने कहा कि हर साल हर स्कूल से हर परीक्षा के दिन दो चार स्टूडेंट्स नकल करते हुए या आगे पीछे वाले स्टूडेंट्स को परेशान करते हुए पकड़े जाते हैं. इसलिए इस नियम की जरूरत पड़ी.
सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है, जबकि आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा का नियम थोड़ा सा अलग रखा गया है. सीबीएसई कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि वैसे तो सीबीएसई बोर्ड में ज्यादा केस सामने नहीं आते हैं. एग्जाम पूरी तरह से नकलविहीन हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. सभी क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जिससे कंट्रोल रूम से पूरी तरह निगरानी होती रहती हैं. लेकिन, इस बार नियम में जो चेंज हुए हैं इसकी जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि कई बच्चे अपनी परीक्षा को लेकर सीरियस नहीं होते हैं.
सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बार-बार टीचर को यह बोलना पड़ता है कि आप अपनी परीक्षा पर ध्यान दें. इस वजह से होता क्या है कि जिस बच्चे को कुछ नहीं आता है वह अपने से आगे वाले को परेशान करता है. जब आगे वाला बच्चा पीछे मुड़कर देखता है, उतने ही समय में टीचर उस निर्दोष बच्चे को देख लेती है तो कभी-कभी जो बच्चा नकल नहीं कर रहा होता है उसको सजा मिल जाती है, इसलिए इस बार इस नियम की जरूरत पड़ी है.