उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE, CISCE के छात्रों के लिए मौका, सुधार सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे - उत्तर प्रदेश समाचार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया है. विद्यार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाएं देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं.

CBSE, CISCE
CBSE, CISCE

By

Published : Aug 4, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 7:43 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) और यूपी बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं ने बड़ी राहत ली है. हालांकि, कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं है. अब ऐसे विद्यार्थियों को सीबीएसई और सीआईएससी ने एक और मौका देने की घोषणा की है. नतीजों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं परीक्षा देकर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

CBSE: 16 अगस्त से 15 सितंबर तक होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं के नतीजों से असंतुष्ट छात्र छात्राओं के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि यह परीक्षाएं 16 अप्रैल से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके लिए छात्र छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इस संबंध में बोर्ड की तरफ से सभी को कार्यक्रम भेजा जा रहा है.

यह है सीबीएसई के दिशा निर्देश
एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि सीबीएसई 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा नहीं कराई जाएगी. चुनिंदा 19 विषयों की परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. इंग्लिश कोर, जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी कोर, होम साइंस, साइकोलॉजी, फिजिक्स, हिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, हिंदी इलेक्टिव विषय की परीक्षा विद्यार्थी दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि नतीजों से असंतुष्ट छात्र किसी एक या एक से अधिक विषय की परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं. कक्षा 12 के छात्रों को इस बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट अलग-अलग नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-CBSE 10वीं के नतीजों में लखनऊ वाले निकले आगे, प्रयागराज-वाराणसी सबको पीछे छोड़ा


CISCE : 16 से होंगी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाएं
एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि सीबीएसई के साथ आईसीएससी की तरफ से भी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होंगी. इसके लिए पंजीकरण भी कराए जा रहे हैं. परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट के साथ ही फेल छात्र भी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्कूल में संपर्क करना होगा. उन्होंने बताया कि आईसीएसई के 10वीं छात्र जो इंग्लिश समेत तीन विषयों में उत्तीर्ण है और कक्षा 12 के वे छात्र जो इंग्लिश समेत दो विषयों में उत्तीर्ण हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

Last Updated : Aug 4, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details