लखनऊ: गुरुवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया. इस बार छात्रों को उम्मीद के अनुसार रिजल्ट प्राप्त हुए हैं. राजधानी लखनऊ से आयुषी उपाध्याय ने टॉप किया है. आयुषी उपाध्याय ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला और देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
आईएएस बनना चाहती हैं आयुषी उपाध्याय आयुषी ने 500 में 497 अंक हासिल किए हैं. आयुषी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अगर कॉन्सेप्ट क्लियर रखते हुए रेगुलर पढ़ाई की जाए तो बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है. आयुषी ने बताया कि वह भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. अभी वह एलएलबी करेंगी. इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करेंगी.
अपनी हॉबी के बारे में बताते हुए आयुषी ने कहा कि उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद है. मोबाइल फोन को लेकर कहा कि फोन का सकारात्मक प्रयोग करना चाहिए. बेवजह फोन के प्रयोग का कोई फायदा नहीं है.
आयुषी के पिता सूर्य प्रकाश पेशे से वकील हैं. उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाने में लड़के-लड़की का कोई भेद नहीं किया. बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की.
आयुषी की मां प्रतिभा उपाध्याय पेशे से टीचर हैं. उनका कहना है अभिभावकों को बच्चों पर पूरा ध्यान देना चाहिए और उन्हें अपने कंट्रोल में रखना चाहिए. हालांकि, बच्चों को क्या पसंद है क्या नहीं, इसका ख्याल भी रखना चाहिए.