लखनऊ: सीबीएसई की तरफ से 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए. इन नतीजों में लखनऊ के होनहारों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिका कालरा और अमन चंद्रा को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. अवध कॉलेजिएट स्कूल की 12वीं की छात्रा अलिश्बा ने 98% अंक प्राप्त किए हैं. वह अपने नतीजों को लेकर काफी संतुष्ट हैं. अलिश्बा का कहना है कि परीक्षा न होने के कारण काफी तनाव था, लेकिन नतीजे सामने आने के बाद काफी राहत मिली है. इसी स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह राठौर ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई की तरफ से दोपहर करीब 2:00 बजे नतीजे जारी किए गए. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया था. छात्रों को प्रमोट किया जाना था. 10वीं और 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 12वीं के अंक दिए जाने का फार्मूला बोर्ड ने तैयार किया था. ऐसे में नतीजों को लेकर छात्रों में काफी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि 2:00 बजे के बाद जारी नतीजों ने काफी राहत दी है. छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं नहीं हुईं थी, इसलिए नतीजों के बारे में कोई अंदाजा भी नहीं था, लेकिन अब बड़ी राहत मिली है.