उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 12th Result 2021: लखनऊ की ऋषिका और अमन को मिले 98.4% मार्क्स - lucknow news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर देखे जा सकते हैं.

CBSE 12th Result 2021
CBSE 12th Result 2021

By

Published : Jul 30, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 4:03 PM IST

लखनऊ: सीबीएसई की तरफ से 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए. इन नतीजों में लखनऊ के होनहारों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिका कालरा और अमन चंद्रा को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. अवध कॉलेजिएट स्कूल की 12वीं की छात्रा अलिश्बा ने 98% अंक प्राप्त किए हैं. वह अपने नतीजों को लेकर काफी संतुष्ट हैं. अलिश्बा का कहना है कि परीक्षा न होने के कारण काफी तनाव था, लेकिन नतीजे सामने आने के बाद काफी राहत मिली है. इसी स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह राठौर ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी.

सीबीएसई की तरफ से दोपहर करीब 2:00 बजे नतीजे जारी किए गए. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया था. छात्रों को प्रमोट किया जाना था. 10वीं और 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 12वीं के अंक दिए जाने का फार्मूला बोर्ड ने तैयार किया था. ऐसे में नतीजों को लेकर छात्रों में काफी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि 2:00 बजे के बाद जारी नतीजों ने काफी राहत दी है. छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं नहीं हुईं थी, इसलिए नतीजों के बारे में कोई अंदाजा भी नहीं था, लेकिन अब बड़ी राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें:-सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी

अवध कॉलेजिएट स्कूल की निदेशक जतिंदर वालिया ने बताया कि पिछले 2 सालों से बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की थी. पहले बोर्ड परीक्षाओं के हिसाब से तैयारी की जा रही थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने परीक्षा न कराने का फैसला लिया. ऐसे में काफी संशय की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि अब इन नतीजों ने काफी राहत की सांस दी है. पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अच्छे रहे हैं. पिछली बार स्कूल टॉपर में 12वीं में करीब 96% अंक हासिल किए थे, जबकि इस बार 98% तक मिले हैं. छात्रों का तनाव काफी कम हुआ है.

राजधानी के इन होनहारों में दिखाया कमाल

  • रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ऋषिका और अमन को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • आरएलबी की वैष्णवी सिंह, नैंसी सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन और विभा सिंह को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • अवध कॉलेजिएट की छात्रा अलिश्बा ने 98% अंक हासिल किए हैं.
  • इसी स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह राठौर ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए.
Last Updated : Jul 30, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details