उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10th Result 2021: मेधावियों ने कहा- परीक्षा होती तब होता सही मूल्यांकन - सीबीएसई रिजल्ट न्यूज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस साल 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

cbse 10th result 2021
cbse 10th result 2021

By

Published : Aug 3, 2021, 6:15 PM IST

लखनऊ:मंगलवार को सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये गए. राजधानी के होनहारों को भी खूब अंक मिले हैं. 90% से ऊपर अंक पाने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में नंबर जरूर मिले हैं, लेकिन होनहार इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि अगर परीक्षा होती तब ही सही मूल्यांकन हो पाता.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस साल 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20 लाख 76 हजार 997 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.04% है, जो 2020 में 91.46% और 2019 में 91.10% से एक बड़ी वृद्धि है. परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं के जारी नतीजों में राजधानी के होनहारों को भी खूब अंक मिले हैं. 99.4 प्रतिशत अंक के साथ सफलता पाने वाली रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सिद्धि गुप्ता कहती हैं कि अंक तो अच्छे मिले हैं, लेकिन असली क्षमता का आकलन नहीं हो पाया. परीक्षा होती तो ज्यादा बेहतर था. सिद्धि कहती हैं कि आईएएस बनना उनका सपना है. इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है.

आरएलबी की छात्रा निवेदिता को भी 99.4% अंक मिले हैं. वह आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं. निवेदिता कहती हैं कि इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 11वीं की पढ़ाई के साथ-साथ नीट के लिए भी तैयारी कर रही हैं. उनका लक्ष्य है कि देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करें. 99.4 प्रतिशत अंक पाने वाली सृष्टि मिश्रा भी कहती हैं कि यह अंक प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं. अगर बोर्ड परीक्षा होती तो ज्यादा संतुष्टि मिलती.

अवध कॉलिजिएट की रूद्राक्षा, श्रेया और तनिष्का सोनी तीनों छात्राओं ने 98.4% अंक हासिल किए हैं. यह स्कूल टॉपर बनी हैं. विद्यालय में कुल 496 विद्यार्थी पंजीकृत थे. उनमें से 95% से ऊपर 23 विद्यार्थी रहे. 90% से ऊपर 120 एवं 85% ऊपर 211 विद्यार्थी रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत सिंह एवं निदेशिका जतिन्दर वालिया ने सभी बच्चों को बधाई दी.

जीडी गोयनका के 42 छात्रों के 90% और उससे ऊपर अंक आए, जिसमें 12 छात्रों के 95% और उससे अधिक अंक आए. उच्चतम स्कोर 98.8% गया. पहले तीन स्थान पर लडकियां काबिज रहीं. ट्यूलिप करन ने 98.% अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया. दूसरे स्थान पर 98.4% अंकों के साथ अदिति चौहान और 97.6% अंकों के साथ ज्योति कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. चौथा और पांचवां स्थान क्रमशः अथर्व अग्रवाल 97% और अभिमन्यु श्रीवास्तव 96.2% ने हासिल किया. हया अबिदी 95.6%, अनुभा गुप्ता 95.6%, श्रीश लाहिरी 95.4%, चिन्मय बंसल 94.6%, देवीना राव 94%, आरोही मेघ 94.2% अंक पाए हैं.

सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर प्रकाशित किए गए हैं. सीबीएसई परिणाम 2021 को cbseresults.nic.in से चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर का उपयोग करना होगा. सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम की मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक प्रमुख पहल है. उम्मीदवार सीबीएसई के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर और मार्कशीट डाउनलोड करके वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details