लखनऊ:सीबीएसई 10वीं के नतीजों में लखनऊ के होनहार प्रदेश के दूसरे शहरों के छात्रों से आगे रहे. दूसरे शहरों के मुकाबले लखनऊ के ज्यादा छात्र इसमें सफल रहे. यहां से 18,747 बच्चों ने सीबीएसई दसवीं के लिए पंजीकरण कराया था. 99.64 प्रतिशत छात्र छात्राएं इस में सफल घोषित किए गए. यह पहली बार है जब इतने छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल.
यह है नतीजों की तस्वीर
लखनऊ में कुल स्कूलों की संख्या 201 है. यहां से 18747 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.64 प्रतिशत ने सफलता पाई है. इसमें, 99.58 प्रतिशत ब्वॉयज और 99.73 प्रतिशत गर्ल्स ने सफलता पाई है. प्रयागराज में कुल स्कूलों की संख्या 115 है. कुल 12,379 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.52 प्रतिशत ने सफलता पाई है. वाराणसी में कुल 154 स्कूल है. 20113 छात्र छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.30 प्रतिशत ने इसमें सफलता पाई है. कानपुर के कुल 120 स्कूलों से करीब 12,433 छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया था. इसमें 99.32 प्रतिशत ने सफलता पाई है. गोरखपुर के 120 स्कूलों में 14730 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कराया गया था. इसमें 99.55 प्रतिशत ने सफलता पाई है.