लखनऊ : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के बाद 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए. हाईस्कूल में लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के आदित्य सिंह को 98.8 प्रतिशत सबसे अधिक अंक मिले हैं. इसके अलावा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की अदिति पांडेय को 98 प्रतिशत, कुनाल मिश्रा को 97.2 प्रतिशत और आयुष्मान जैन को 97 प्रतिशत अंक मिले है. आदित्य के पिता उपेंद्र सिंह उत्तर रेलवे में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) हैं. उनकी मां संगीता सिंह गृहणी हैं. मां-बाप के लिए दोहरी खुशी इसलिए भी हैं क्योंकि जुड़वा बच्चों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किया हैं. आदित्य आगे चलकर आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उनके बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह मेरठ से एमबीबीएस कर रहे हैं.
98 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की अदिति पांडे ने कहा कि मेरे कई सहपाठी मशहूर हस्तियों द्वारा प्रचारित एक ऑनलाइन शिक्षण एप्लिकेशन के पीछे भाग रहे थे, लेकिन मैं हमेशा सेल्फ स्टडी और मेरे शिक्षकों द्वारा कक्षा में सिखाई जाने वाली बातों पर विश्वास करती थी. मैंने बोर्ड की तैयारी के लिए न तो कोई कोचिंग ज्वाइन की और न ही किसी चैनल को सब्सक्राइब किया. उसने कहा कि मैंने सामाजिक विज्ञान में पूर्ण अंक और अंग्रेजी भाषा और साहित्य में 99 अंक प्राप्त किए. मेरी सफलता का मंत्र नियमित रूप से स्कूल जाना और सभी विषयों को समान समय देना था.