उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीबीएसई 10वीं के परिणाम में आदित्य और अदिति का दबदबा, जानिए लखनऊ के टॉपरों के नाम - होनहारों की बात

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. लखनऊ के आदित्य और अदिति के दबदबे के बीच कई होनहारों ने भी राजधानी का नाम रोशन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 11:06 PM IST

सीबीएसई 10वीं के होनहार.

लखनऊ : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के बाद 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए. हाईस्कूल में लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के आदित्य सिंह को 98.8 प्रतिशत सबसे अधिक अंक मिले हैं. इसके अलावा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की अदिति पांडेय को 98 प्रतिशत, कुनाल मिश्रा को 97.2 प्रतिशत और आयुष्मान जैन को 97 प्रतिशत अंक मिले है. आदित्य के पिता उपेंद्र सिंह उत्तर रेलवे में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) हैं. उनकी मां संगीता सिंह गृहणी हैं. मां-बाप के लिए दोहरी खुशी इसलिए भी हैं क्योंकि जुड़वा बच्चों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किया हैं. आदित्य आगे चलकर आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उनके बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह मेरठ से एमबीबीएस कर रहे हैं.

सीबीएसई 10 वीं के टॉपर.

98 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की अदिति पांडे ने कहा कि मेरे कई सहपाठी मशहूर हस्तियों द्वारा प्रचारित एक ऑनलाइन शिक्षण एप्लिकेशन के पीछे भाग रहे थे, लेकिन मैं हमेशा सेल्फ स्टडी और मेरे शिक्षकों द्वारा कक्षा में सिखाई जाने वाली बातों पर विश्वास करती थी. मैंने बोर्ड की तैयारी के लिए न तो कोई कोचिंग ज्वाइन की और न ही किसी चैनल को सब्सक्राइब किया. उसने कहा कि मैंने सामाजिक विज्ञान में पूर्ण अंक और अंग्रेजी भाषा और साहित्य में 99 अंक प्राप्त किए. मेरी सफलता का मंत्र नियमित रूप से स्कूल जाना और सभी विषयों को समान समय देना था.

सीबीएसई 10 वीं के टॉपर.


वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम के मोहम्मद ताबिश इरफ़ान, जिन्होंने 98 प्रतिशत स्कोर किया उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कोचिंग में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि मुझे कोचिंग संस्थान में समय बर्बाद करने की क्या ज़रूरत है जब स्कूल के शिक्षक अच्छा पढ़ाते हैं. बस सभी लेक्चर को अच्छे से सुनिए और उसे घर पर आ कर रिवाइस करें तो आप की तैयारी मुकम्मल हो जाती है. मैं रोज विद्यालय से आने के बाद सेल्फ स्टडी करता हूं जो भी कुछ उस दिन कक्षा में पढ़ाया गया होता है उसे दोहराता जरूर हूं.

सीबीएसई 10 वीं के टॉपर.

ताबिश ने गणित में पूरे 100 अंक और विज्ञान में 99 अंक हासिल किए. उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियरिंग आईआईटी करने की इच्छा रखता हूं और इसलिए मुझे पता है कि मैं उसी दिशा में कड़ी मेहनत करूंगा. इसके अलावा मिलेनियम स्कूल के श्रीवत्स सिंह और लखनऊ पब्लिक स्कूल, कानपुर रोड के आदित्य सिंह ने 98% नंबर हासिल करने में कामयाब रहे है. श्रीवत्स ने गणित परफेक्ट 100 अंक हासिल किए, जबकि आदित्य ने विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी में परफेक्ट 100 अंक हासिल किए.


यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे के आदेश पर मस्जिद कमेटी के सचिव बोले, अब सच आएगा सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details