लखनऊ/कानपुर(ईटीवी भारत डेस्क) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Result 2022 ) ने शुक्रवार को 10वीं के परिक्षा परिणाण घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर आई (LPS-Sector-I) की छात्रा भव्या श्रीवास्तव ने 99.4% अंक हासिल किए हैं. भव्या को हिंदी में 98, अंग्रेजी में 100, गणित में 100, विज्ञान में 100 और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक मिले हैं. भव्या श्रीवास्तव को कुल 500 में से 497 अंक मिले हैं.
10वीं परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सीएम योगी ने दी बधाई
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को सीएम योगी ने बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने ट्विटटर पर लिखा कि 'CBSE द्वारा आज घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके गुरुजनों व अभिभावकों को हृदय से बधाई! ज्ञानार्जन के प्रति आप सभी की संकल्पबद्धता ने यह सफलता सुनिश्चित की है। आप सभी जीवन में निरंतर सफलताएं अर्जित करते रहें, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।'
सीबीएसई 10वीं के परिणामों में आरएलबी के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट के रिजल्ट के बाद दसवीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया. 10वीं के रिजल्ट में 94 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों-छात्राओं का कफी उत्साह देखने को मिला. इसी क्रम में लखनऊ के आरएलबी स्कूल की चिनहट ब्रांच की छात्रा प्राची सिंह ने 10वीं की परीक्षा में 98.8 फीसदी अंक हासिल किए. जबकि सेक्टर सी-ब्लॉक स्थित आरएलबी स्कूल की छात्रा यशस्वी यादव ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं तीसरे नंबर सृष्टि सिंह को 95.8 फीसदी अंक मिले हैं.
लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर आई (LPS- Sector-I) की एक अन्य छात्रा छवि सक्सेना को 98.2% अंक मिले हैं. छवि को अंग्रेजी में 98, गणित में 97, विज्ञान में 100, सामाजिक अध्ययन में 99 और आईटी में 99 अंक मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीषा ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके आर्यन ने स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्राची शुक्ला ने 98.9% अंक हासिल किए हैं. इसी स्कूल की सेक्टर-14 शाखा के अथर्व तिवारी ने 98.8%, सी-ब्लॉक शाखा के यशस्वी यादव ने 98.2% और निशांत तिवारी ने 98.2% अंक प्राप्त किए हैं.
इसके अलावा लखनऊ के अवध कॉलेजिएट स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार रॉय और निहारिका दीक्षित ने 97.6% अंक पाकर स्कूल में टॉप किया है. जबकि 98.7 प्रतिशत अंक पाकर कार्तिक मंधानी स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे हैं. अवध कॉलेजिएट स्कूल की निदेशक(Director) जतिंदर वालिया ने बताया कि उनके स्कूल से कुल 480 बच्चों ने परीक्षा दी थी, परीक्षा के नतीजे 100% रहे हैं. गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में सीबीएसई स्कूलों की संख्या करीब 200 है. इन स्कूलों से करीब 14,000 स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.