उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10th hindi exam 2022: विशेषज्ञ से जानिए बेहतरीन मार्क्स लाने के टिप्स..

बोर्ड परीक्षा में टाॅप करने के लिए पढ़ाई के साथ प्लानिंग भी बेहद जरूरी है. कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड में हिंदी विषय के पेपर की तैयारी के लिए यहां दिए टिप्स को जरूर अपनाएं. अगर आप यह टिप्स अपनाते हैं तो आपको मिलेगा बेहतरीन रिजल्ट.

ETV BHARAT
कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड

By

Published : Mar 5, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ.परीक्षाओं का मौसम शुरू हो गया है. छात्र तनाव में है कि तैयारी कैसे की जाए. ईटीवी भारत ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुड़े बच्चों की मदद के लिए विशेष शृंखला मिशन बोर्ड एग्जाम (mission board exam) 2022 की शुरुआत की है.

विशेषज्ञों की मदद से विषय की बारीकियों को समझा जा रहा है. इसी कड़ी में आज हम सीबीएसई दसवीं हिन्दी (CBSE 10th Hindi) की विषय विशेषज्ञ आगता सिंह से जानेंगे कि इस विषय की तैयारी कैसे की जाए. आगता सिंह केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ की शिक्षिका हैं. उन्हें यह विषय पढ़ाने का लंबा अनुभव भी है.

कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड


प्रश्न. 2022 की परीक्षा का पैटर्न क्या है ? इस तरह से सवाल पूछे जाएंगे?

उत्तर.सत्र 2021-22 में सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा दसवीं (10th) के बोर्ड परीक्षा स्वरूप में बदलाव किया गया है. इस बार बोर्ड परीक्षा दो भागों में विभाजित है-टर्म 1 और टर्म 2. टर्म 1 की परीक्षा नवंबर दिसंबर में हो चुकी है. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी. टर्म-2 की परीक्षा अप्रैल मई 2022 में प्रस्तावित है. टर्म-2 की परीक्षा विवरणात्मक आधार पर होगी. टर्म-2 की परीक्षा 40 अंकों की होगी जिसके लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

प्रश्न. महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन-कौन से हैं? जिन से बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं?

उत्तर. हिंदी विषय के लिए प्रश्न पत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है. प्रथम खंड में पाठ्य पुस्तक पर आधारित काव्य और गद्य खंड से दो-दो अंक के और कृतिका से तीन-तीन अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. द्वितीय खंड में लेखन पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें अनुच्छेद लेखन, पत्र लेखन, संदेश लेखन और विज्ञापन लेखन से संबंधित प्रमुख रूप से प्रश्न पूछे जाएंगे. विज्ञापन और संदेश लेखन के ढाई-ढाई अंक के दो-दो प्रश्न पूछे जाएंगे. पत्र और अनुच्छेद लेखन के एक-एक प्रश्न पांच अंकों के पूछे जाएंगे. पाठ्य-पुस्तक का अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है. परीक्षा की तैयारी हेतु सैंपल पेपर का अभ्यास अति महत्वपूर्ण है.

पढ़ेंः CSA Agriculture University: 14 मार्च से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं

प्रश्न. परीक्षा में उत्तर लिखते समय बच्चों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर.परीक्षा के दौरान विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे-समय नियोजन, उचित पुनरावृति और अनुशासित दिनचर्या. अमूमन छात्र मात्राओं की त्रुटियां करते हैं. इसके लिए छात्र उचित रूप से शब्दों का उच्चारण करते हुए लिखने का प्रयास करें. इससे मात्राओं की त्रुटियां कम होंगी. इसके अतिरिक्त छात्र लेखन खंड में पत्र आदि के प्रारूप में त्रुटि करते है जिसे दूर करने के लिए उचित अभ्यास आवश्यक है. साथ ही, छात्र प्रश्नों के उत्तर संख्या सहित स्पष्ट रूप से तथा क्रमानुसार लिखे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details