लखनऊ: नवंबर माह में सीबीआई ने सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर रामभवन को 50 से ज्यादा बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. राम भवन इन दिनों बांदा जेल में बंद है. वहीं अब सीबीआई ने राम भवन की मानसिक दशा का अध्ययन करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है. एक अलग बोर्ड बनाने का भी फैसला लिया है, क्योंकि जिन बच्चों का यौन शोषण राम भवन द्वारा किया गया है, यह बोर्ड उनके घर जाकर गोपनीय रूप से पूछताछ करेगा. सीबीआई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एम्स में रामभवन की मानसिक दशा का गहराई से अध्ययन भी करेगा कि आखिर किन परिस्थितियों में वह इस तरह का कृत्य करता हुआ पाया गया.
बच्चों का शोषण करने वाले आरोपी की मानसिक दशा की जांच करेगी CBI - cbi will investigate mental condition ram bhavan
बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर रामभवन की मानसिक दशा का अध्ययन करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट ने अनुमति मांगी है.
3 जनपदों में अपनी तैनाती के दौरान 50 से ज्यादा बच्चों का शोषण करने के आरोप में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर राम फोन को पिछले माह की 17 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. राम भवन इन दिनों वह बांदा जेल में बंद है. वहीं सीबीआई ने उसकी मानसिक दशा का अध्ययन कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीबीआई ने बांदा की सक्षम अदालत से आरोपी अभियंता रामभवन को एम्स में मनोवैज्ञानिक व अन्य जांच के लिए ले जाने की अनुमति मांगी है. सीबीआई ने आरोपी जेई के पास से कई ऐसे वीडियो भी बरामद किए जिनमें वह इन बच्चों से बात करते हुए पाया गया है.