लखनऊ:अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस प्रकरण को लेकर आने वाले दिनों में कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस केस में सीबीआई उन्हें कोर्ट में बुलाने का समन जारी कर सकती है. इस मामले में कल्याण सिंह से पूछताछ भी की जा सकती है.
सीबीआई की ओर से जारी हो सकता है कल्याण सिंह के खिलाफ समन. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में की सुनवाई करने के लिए 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेष अदालत का गठन किया था. इससे पहले 2014 में कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था. ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार जब कोई व्यक्ति राष्ट्रपति या राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद के दायित्व पर रहता है तो उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या कोई अन्य मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.
कोर्ट ने कहा था कि जब राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त हो जाए तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए. कल्याण सिंह का राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सीबीआई उन्हें अदालत में पेश करने के लिए समन जारी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कल्याण सिंह को अयोध्या प्रकरण की विशेष अदालत में अपनी बात रखने को लेकर समन जारी होगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिन्मयानंद केस में एसआईटी गठित
बता दें कि अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह सहित तमाम अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ था. वहीं 2014 में कल्याण सिंह के राज्यपाल बनने के बाद इस प्रकरण में उनसे पूछताछ नहीं हो सकी और न ही वह अदालत में आए. इसके अलावा बाकी नेताओं को सीबीआई ने समन जारी कर विशेष कोर्ट में बुलाया था और उन लोगों ने अपनी गवाही भी दी थी. अब कल्याण सिंह को लेकर भी समन जारी होगा और उन्हें पूछताछ के लिए लखनऊ हाईकोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में कोर्ट नंबर आठ अयोध्या प्रकरण विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में बुलाकर पूछताछ की जा सकती है.